उत्तर पूर्व क्षेत्र (एनईआर) गैस ग्रिड का गठन

उत्तर-पूर्व के प्रत्येक राज्यों और सिक्किम में गैस ग्रिड को विस्तारित करने के लिए अगस्त 2018 में तेल और गैस के पांच केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (सीपीएसयू) यानी आईओसीएल, ओएनजीसी गेल, ओआईएल और एनआरएल ने मिलकर इंद्रधनुष गैस ग्रिड लिमिटेड नामक एक संयुक्त उद्यम कंपनी (जेवीसी) का गठन किया है। यह जेवीसी उत्तर-पूर्व के सभी राज्यों अर्थात असम, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में 1656 किलोमीटर लंबी एनईआर गैस ग्रिड को चरणबद्ध रूप से विकसित करेगा, जिसकी कुल लागत लगभग 9265 करोड़ रुपया है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

देश भर में बीपीएल परिवारों को खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन एलपीजी प्रदान करने के लिए, सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों से संबद्ध महिलाओं के बीच कुल 5 करोड़ मुफ्रत एलपीजी कनेक्शन का वितरण करने के लिए ‘‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’’ (पीएमयूवाई) की शुरूआत की गई। इसे बाद में 12,800 करोड़ रुपये बजट आवंटन के साथ 8 करोड़ तक बढ़ा दिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में की गई थी।