प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना

प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना के तहत 12,940 करोड़ रुपये की लागत से 2655 किमी पाइपलाइन परियोजना को निष्पादित किया जा रहा है, जिसमें भारत सरकार का 40 प्रतिशत पूंजी अनुदान (यानी 5,176 करोड़ रुपये) शामिल है। इस परियोजना को दिसंबर 2020 तक पूरा करना है। इसे जगदीशपुर हल्दिया और बोकारो-धमरा पाइप लाइन परियोजना (जेएचबीडीपीएल) के नाम से भी जाना जाता है। इसके माध्यम से पांच राज्यों, अर्थात् उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएगी।