IRNSS-1I

12 अप्रैल, 2018 को इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से नौवहन उपग्रह IRNSS-1I का सफल प्रक्षेपण किया। IRNSS-1I को प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 41 से प्रक्षेपित किया गया।

IRNSS-1I, IRNSS-1A की जगह लेगा, जो नाविक प्रणाली के 7 उपग्रहों में से पहला है। IRNSS-1A, रुबिडियम परमाणु घडि़यों के फेल होने के बाद निष्प्रभावी हो गया था। इसके पहले 31 अगस्त, 2017 में पीएसएलवी-सी39 यान द्वारा IRNSS-1H नामक उपग्रह प्रक्षेपित किया गया था; परन्तु यह मिशन असफल हो गया था।