नासा का ‘इनसाइट मिशन’

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मई, 2018 को मंगल ग्रह पर अपना नया मिशन इनसाइट मार्स लैंडर (insight mars lander) भेजा। यह लैंडर मंगल के आंतरिक भाग का अध्ययन कर रहा है, जिससे वैज्ञानिकों को मंगल गृह के कोर (core), मेंटल (mantle) तथा क्रस्ट (crust) के आकार के बारे जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

इनसाइट मार्स लैंडर को कैलिफोर्निया में वांडेनबर्ग एयरफोर्स बेस के स्पेस लांच कॉम्प्लेक्स 3 से यूनाइटेड लॉन्च अलाइंस (ULA) एटलस पांच रॉकेट से छोड़ा गया। इस मिशन की खासियत है कि इसमें मंगल ग्रह पर एक रोबॉटिक भूवैज्ञानिक को भी भेजा जा रहा है, जो अब तक की सबसे अधिक गहराई तक खुदाई कर लाल ग्रह के तापमान से जुड़ी जानकारी जुटाएगा।