14वां राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफ़ेाइल

30 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 14वां राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल जारी किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल का प्रकाशन सेंट्रल ब्यूरो ऑफ हेल्थ इंटेलिजेंस (Central Bureau ofHealth Intelligence - CBHI) द्वारा 2005 से प्रतिवर्ष किया जा रहा है, जबकि 2015 से इसका डिजिटल संस्करण जारी किया जा रहा है।

  • इसका उद्देश्य स्वास्थ्य व देखभाल को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहे सभी हितधारकों जैसे योजनाकारों, नीति निर्माताओं, स्वास्थ्य प्रशासकों और अनुसंधानकर्ताओं को निर्णय लेने के लिए प्रासंगिक जानकारी प्रदान करना है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल के प्रमुख संकेतक

जनसांख्यिकीय सामाजिक-आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य स्थिति, स्वास्थ्य वित्त पोषण, मानव संसाधन, स्वास्थ्य अवसंरचना।

उद्देश्यः गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करानाः राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल, बेहतर स्वास्थ्य व देखभाल सेवा उपलब्ध करवाने के लिए प्रासंगिक जानकारी प्रदान करता है।

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में परिकल्पित सार्वभौमिक एवं न्यायसंगत स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल का महत्वपूर्ण योगदान है। यह देश में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में विभिन्न हितधारकों को नीतियों तथा पहलों पर निर्णय लेने में मदद करता है।