हेपेटाइटिस उन्मूलन के लिए निवेश

28 जुलाई, 2019 हेपेटाइटिस दिवस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन का विषय ‘हेपेटाइटिस उन्मूलन’ के लिए निवेश करें व हेपेटाइटिस दिवस’ हेपेटाइटिस के बारे में जागरुकता प्रसारित करने और वर्ष 2030 तक, वर्ष 2015 आधार रेखा की तुलना में नए संक्रमणों को नब्बे प्रतिशत और मृत्यु दर को पैंसठ प्रतिशत तक कम करना। वैश्विक उन्मूलन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए व्यक्तियों, भागीदारों और जनता द्वारा की जाने वाली कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष 28 जुलाई को मनाया जाता है।

  • वैश्विक हेपेटाइटिस रिपोर्ट 2017 के अनुसार वायरल हेपेटाइटिस बी और सी प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है, जो कि वैश्विक स्तर पर लोगों को प्रभावित करती हैं तथा इससे प्रतिवर्ष 1-34 मिलियन मृत्यु हो जाती हैं।
  • सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की संरचना के संदर्भ में रोकथाम और उपचार हस्तक्षेपों के कार्यान्वयन से हेपेटाइटिस बी और सी के कारण होने वाले संक्रमण और मृत्यु को कम किया जा सकता है।

भारत की स्थिति

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार बांग्लादेश, भूटान, नेपाल और थाईलैंड, हेपेटाइटिस बी (hepatitis-B) को सफलतापूर्वक नियंत्रित करने वाले देश के अंतर्गत दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के पहले चार देश बन गए। इन देशों में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में इस बीमारी का प्रसार 1% से कम पाया गया।
  • भारत ने ‘सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम’ (Universal Immunisation Programme) की शुरुआत काफी पहले की थी; यूआईपी में हेपेटाइटिस बी रोग को वर्ष 2007 में जोड़ा गया था, परन्तु भारत के 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में हेपेटाइटिस बी का प्रसार 1% से कम नहीं हुआ।
  • डब्ल्यूएचओ के अनुसार, वायरल हेपेटाइटिस के कारण वर्ष 2015 में वैश्विक स्तर पर 1.34 मिलियन लोगों की मृत्यु हुई। भारत में हेपेटाइटिस बी से पीड़ित लगभग 4 करोड़ लोग तथा हेपेटाइटिस सी से पीड़ित लगभग 0.6-1.2 करोड़ लोग हैं।