भाभा कवच (भारत का सबसे हल्का बुलेट प्रूफ जैकेट)

19-20 जुलाई, 2019 के मध्य नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुलिस प्रदर्शनी 2019 में भारत के प्रथम हल्के व स्वदेश निर्मित बुलेटप्रूफ जैकेट भाभा कवच का प्रदर्शन किया गया। ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड (Ordnance Factory Board) और मिश्र धातु निगम लिमिटेड (Mishra Dhatu Nigam Limited - MIDHANI) द्वारा निर्मित यह भाभा कवच का केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों द्वारा प्रयोग किया जाएगा।

विशेषताएं: भाभा कवच का निर्माण भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (Bhabha Atomic Research Centre - BARC) द्वारा कार्बन नैनो मटेरियल तकनीकी की सहायता से किया गया है। इसके निर्माण में उच्च घनत्व, उच्च तन्यता वाले पॉलीएथिलीन के द्वारा किया गया है। जैकेट के निर्माण में कठोर बोरॉन कार्बाइड सिरेमिक्स, कार्बन नैनो ट्यूब और कम्पोजिट पॉलीमर का प्रयोग किया गया है। यह जैकेट 360 डिग्री सुरक्षा प्रदान करने मे सक्षम है और यह सुरक्षा मानक NIJ III+ स्तर की सुरक्षा प्रदान करता है। यह जैकेट विशेष रूप से AK-47, INSAS और SLR की गोलियों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। इस जैकेट का वजन 9-2 किलोग्राम है।