क्यूआरएसएएम (QRSAM) मिसाइल का सफ़ल परीक्षण

दिसंबर, 2019 कोए स्वदेश निर्मित क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (Quick Reaction Surface to Air Missile-QRSAM) का ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज सेसफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। इसकी निगरानी ग्राउंड टेलीमेट्री सिस्टम (range radar systems), रेंज रडार सिस्टम (range radar systems) और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम (electro optical tracking system) द्वारा की गई।

विशेषताः इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक गति कराते हुए फायर किया जा सकता है और यह विभिन्न स्तरों और ऊंचाई पर लक्ष्यों को भेद सकती है।

  • स्ट्राइक रेंज 25 किमी. से 30 किमी. है और इसमें ठोस ईंधन वाले प्रोपेलेंट का इस्तेमाल किया गया है। यह मिसाइल सिस्टम पूरी तरह ऑटोमेटेड कमांड पर फायर करता है।
  • यह एक्टिव एयरी बैट्री सर्विलॉन्स रॉडार प्रणाली जैसी कई अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है। राडारों की क्षमता इसे 360 डिग्री कवरेज के लिए अचूक बना देती है।
  • इस मिसाइल को किसी भी स्थान से मोबाइल लांचर की मदद से लांच किया जा सकता है और दुश्मन के युद्धक विमान को गिराया किया जा सकता है।
  • यह मिसाइल भारत के आसमान की सुरक्षा करेगी। भारतीय सीमा में बिना किसी अनुमति के प्रवेश करने वाले दुश्मन देश के विमान को मार गिराने में यह पूरी तरह सक्षम है।
  • इसे भारतीय सेना के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation - DRDO) द्वारा विकसित किया गया है। उम्मीद है कि इसे साल 2021 तक सेना में शामिल कर लिया जाएगा।