स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस का नया संस्करण

स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान-तेजस (Light Combat Aircraft (LCA) के नौसैनिक संस्करण ने सितंबर, 2019 को सफलतापूर्वक ‘लघु नियंत्रित लैंडिंग’ (short arrested landing) संपन्न की। तेजस के इस नौसैनिक संस्करणः तेजस-एन (Tejsa-N) का संचालन भारतीय विमान वाहक पोत- आईएनएस विक्रमादित्य पर किया जाएगा। इसके साथ ही भारत लड़ाकू विमानों की डेक लैंडिंग कराने वाले अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस और चीन जैसे चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है।

नौसनिक एलसीएः टेक-ऑफ के दौरान ‘ऊपर की ओर घुमावदार रैंप’ (ski jump ramp) द्वारा लगाए गए बल को अवशोषित करने के लिए इस नौसैनिक एलसीए (Naval LCA) का निर्माण मजबूत लैंडिंग गियर के साथ किया गया है।