जेंडर बजटिंग योजना

जेंडर बजटिंग या लिंग-उत्तरदायी बजट (gender-responsive budget) एक अवधारणा है, जिसके अनुसार बजट को लिंग के संदर्भ में तैयार या विश्लेषण किया जाता है। भारत में लगभग 49% महिला जनसंख्या है, जिन्हें सेवाओं और संसाधनों तक पहुंच में असमानता का सामना करना पड़ता है।

  • यह लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक साधन है।
  • सरकार ने 2004 में जेंडर बजटिंग योजना को प्रस्तुत की। योजना के अनुसार, प्रत्येक मंत्रालयों/विभागों में एक जेंडर बजटिंग सेल (जीबीसी) होगा, जेंडर बजटिंग में इन इकाइयों को मार्गदर्शन करेगा।