स्वर्ण मुद्रीकरण योजना

यह 2015 में देश के परिवारों और संस्थानों द्वारा आयोजित सोने को जुटाने तथा उत्पादक उद्देश्यों के लिए इसके उपयोग को सुविधाजनक बनाने और लंबे समय में सोने के आयात पर देश की निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।

स्कीम के तहत

  • पात्र जमाकर्ता अपना सोना मध्यम और दीर्घकालिक सरकारी जमा (MLTGD) योजना में जमा कर सकते हैं।
  • मीडियम टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट (MTGD) 5-7 साल के लिए और लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट (LTGD) 12-15 साल के लिए किया जा सकता है। केंद्र सरकार की ओर से बैंक द्वारा जमा स्वीकार किया जाएगा।
  • मध्यम अवधि की जमा राशि पर ब्याज दर 2.25% है; जबकि दीर्घकालिक जमा के लिए यह प्रतिवर्ष 2.50% है।