प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

इसे 2015 में गरीबों के सामाजिक सुरक्षा कवरेज को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था, जिससे भारत में सामाजिक सुरक्षा को व्यापक बनाने का बड़ा उद्देश्य प्राप्त हुआ।

  • इस योजना में 18-50 आयु वर्ग के लोगों के लिए एक वर्ष का जीवन बीमा, जिसका नवीनीकरण साल-दर-साल होगा, किसी भी कारण से मृत्यु पर 2 लाख रुपये का कवरेज देने की पेशकश करती है।
  • PMSBY की तरह, PMJJBY में भी इसे अपनाने वाले को ऑटो-डेबिट की व्यवस्था प्रदान की गयी है।
  • सकारात्मकः पीएमएसबीवाई की तरह, पीएमजेजेबीवाई देश में जीवन बीमा की कम पहुंच को संबोधित करने में मदद करेगा।