प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)

इसे 2015 में समाज के गरीब और वंचित तबके में दुर्घटना बीमा की पैठ बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।

  • इस योजना के तहत, 18-70 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को दुर्घटना के कारण मृत्यु/विकलांगता के लिए एक वर्ष का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, जिसका साल-दर-साल नवीकरणीय होगा, प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना के तहत आकस्मिक मृत्यु या स्थायी विकलांगता के लिए 2 लाख और स्थायी आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख का जोखिम कवरेज 12 रुपये प्रतिवर्ष के प्रीमियम पर सुनिश्चित किया जाता है।
  • यदि कोई इस योजना को अपनाता है, तो बैंक खाते से ऑटो डेबिट की भी सुविधा उपलब्ध है।

समस्याएं/मुद्दे

मार्च 2019 तक, 15.47 करोड़ लोगों को योजना के तहत नामांकित, और 33,000 दावों/क्लेम का वितरण किया गया है। बढ़ते नुकसान के अनुपात ने सामान्य बीमाकर्ताओं को सरकार से इस योजना के तहत प्रीमियम राशि बढ़ाने के लिए मजबूर किया है।

  • राब सूचना प्रसार के कारण समावेशी एवं बहिष्करण त्रुटियां सामने आई है अर्थात जरूरतमंद इसमें शामिल नहीं हो पाए और योजना का लाभ उन्हें मिला, जिन्हें इसकी आवश्यकता नहीं थी।

समाधान

सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए उचित सूचना प्रसार करना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को इसका पूरा लाभ मिल सके।