भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड)

नेफेड की स्थापना 2 अक्टूबर, 1958 को की गयी थी। यह किसानों के बीच कृषि उपज के सहकारी विपणन को बढ़ावा देता है।

  • नेफेड को ‘मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटीज एक्ट’ के तहत पंजीकृत किया गया था।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है और दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में इसके चार क्षेत्रीय कार्यालय हैं।

संघ के कार्य

कृषि उपज की ग्रेडिंग, पैकिंग, मानकीकरण और वैज्ञानिक उपचार की प्रक्रिया शुरू करना।

  • कृषि में सहकारी संस्थानों के विपणन और व्यापारिक गतिविधियों को सुविधाजनक बनाना एवं समन्वय को बढ़ावा देना।
  • वेयरहाउसिंग अधिनियम के तहत माल गोदाम के स्वामी के रूप में कार्य करना और अपने स्वयं के गोदाम और शीतगृहश्रृंखला का निर्माण करना।
  • कृषि, बागवानी, वन और पशुपालन उपज की खरीद, बिक्री, भंडारण तथा वितरण के लिए बीमा एजेंट के रूप में कार्य करना।
  • विपणन अनुसंधान और बाजार आसूचना का प्रसार करना।

नेफेड को अग्रिम ऋण के लिए अधिकृत किया गया है, जो अपने सदस्यों या अन्य सहकारी समितियों द्वारा लिए गए ऋण की गारंटी प्रदान करता है।