श्रेयस (SHREYAS) योजना

वर्ष 2019 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा श्रेयस (SHREYAS - Scheme for Higher Education Youth in Apprenticeship and Skills) शुरू किया गया। इस योजना का लक्ष्य 2022 तक 50 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करना है।

उद्देश्य

  • उच्च शिक्षा प्रणाली की सीखने की प्रक्रिया में रोजगार प्रासंगिकता की शुरुआत करके छात्रों की रोजगार प्राप्त करने की क्षमता में सुधार करना।
  • संधारणीय आधार पर शिक्षा और उद्योग/सेवा क्षेत्रकों के मध्य सन्निकट कार्यात्मक लिंक बनाना।
  • छात्रों को प्रगतिशील तरीके से समय की मांग के अनुरूप कौशल प्रदान करना।
  • उच्च शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत ‘सीखने के दौरान अर्जन’ (अर्न व्हाइल यू लर्न) की शुरुआत करना।
  • अच्छी गुणवत्ता के श्रमबलों की सुनिश्चितता में व्यवसाय/उद्योग की सहायता करना।
  • सरकार के प्रयासों को सुविधाजनक बनाने के साथ छात्र समुदाय को रोजगार से संबद्ध करना।