स्पार्क (SPARC) योजना

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 25 अक्टूबर, 2018 में अकादमिक और अनुसंधान सहयोग संवर्धन योजना (SPARC - Scheme for Promotion of Academic and Research Collaboration) का वेब पोर्टल शुरू की, जिसका उद्देश्य भारतीय संस्थानों और विश्व के सर्वोत्तम संस्थानों के बीच अकादमिक एवं अनुसंधान सहयोग को सुगम बनाकर भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों में अनुसंधान परिदृश्य को बेहतर बनाना है।

  • इस योजना से भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों में अनुसंधान परिदृश्य बेहतर होगा। यह भारतीय संस्थानों और 28 चयनित देशों के सर्वोत्तम संस्थानों के बीच अकादमिक एवं अनुसंधान सहयोग से संभव होगा, जिसके तहत राष्ट्रीय एवं अतंरराष्ट्रीय प्रासंगिकता वाली समस्याओं को संयुक्त रूप से सुलझाने के प्रयास किये जायेंगे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर स्पार्क योजना के कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय समन्वयकारी संस्थान है।