स्टार्स (STARS) योजना

स्टार्स (STARS - Scheme for Translational and Advanced Research in Science) योजना को फरवरी 2019 में शोध करने की दिशा में आने वाली वर्तमान समस्याओं के समाधान करने के उद्देश्य से मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ किया गया। इस योजना को भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलुरू द्वारा कार्यान्वित, निगरानी और प्रबंधन किया जा रहा है। सामाजिक रूप से प्रासंगिक अनुसंधान के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान छः आधारभूत विज्ञान के तहत की गई है, जो निम्नलिखित हैं:

  • भौतिकी विज्ञान,
  • रसायन विज्ञान,
  • जैविक विज्ञान,
  • नैनो विज्ञान,
  • डेटा विज्ञान एवं गणित,
  • पृथ्वी विज्ञान।

सभी उच्च शैक्षणिक संस्थान अर्थात एमएचआरडी वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (आईआईएससी, आईआईटी, आईआईएसईआर, एनआईटी) एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय और गैर-एमएचआरडी वित्त पोषित संस्थान इस योजना के लिए योग्य हैं।