हरियाणा

कोविड-19 महामारी के दौरान गुरुग्राम रहने के लिए सबसे उपयुक्त शहर

जून 2021 में रियल एस्टेट क्षेत्र की संस्था ‘स्क्वायर यार्ड’ द्वारा उपयुक्तता सूचकांकः कोविड परिप्रेक्ष्यय् (Suitability Index: The Covid Perspective) शीर्षक से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम कोविड-19 महामारी के दौरान रहने के लिए सबसे उपयुत्तफ़ शहर है।

  • यह अध्ययन देश के तीन प्रमुख शहरों- बेंगलुरू, मुंबई और गुरुग्राम में रहने और काम करने की उपयुक्तता पर प्रकाश डालता है।
  • इसमें जनसंख्या घनत्व, खुले क्षेत्र के अनुपात (open area ratio) और अस्पताल के बुनियादी ढांचे जैसे कारकों पर अध्ययन किया गया है।
  • गुरुग्राम के पूर्वी क्षेत्र के इलाके जैसे सेक्टर 52-56, 58, 40-44, 30, 24-27 सूचकांक के अनुसार रहने के लिए सबसे उपयुक्त पाए गए।
  • मुंबई और बेंगलुरू शहरों में प्रति 10,000 लोगों पर क्रमशः 1-3 और 0-30 अस्पताल हैं, जबकि गुरुग्राम प्रत्येक 10,000 लोगों के लिए 2-5 अस्पतालों के साथ दोनों से बेहतर स्थिति में है।

हरियाणा द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के लिए वित्तीय सहायता में बढ़ोतरी

15 जून, 2021 को हरियाणा मंत्रिमंडल ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत देय पेंशन, भत्ते और वित्तीय सहायता की दर को 1 अप्रैल, 2021 से बढ़ाने को स्वीकृति दे दी है।

  • इसके तहत वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा एवं निराश्रित महिला पेंशन, निशक्तजन पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, बौना भत्ता (Allowance to Dwarfs) और किन्नर भत्ता को 2250 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह किया गया है।
  • इसी प्रकार, निराश्रित बच्चों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 1350 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1600 रुपये प्रति माह और विद्यालय नहीं जाने वाले निशत्तफ़ बच्चों की वित्तीय सहायता को 1650 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1950 रुपये प्रति माह किया गया है।

ऑक्सी-वन योजना

5 जून, 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऽट्टðर ने ‘ऑक्सी-वन’ योजना ख्व्गल टंद (व्गलहमद थ्वतमेजे), की घोषणा की।

ऑक्सी-वनः हरियाणा में पंचायत की 8 लाख एकड़ भूमि में से 10 प्रतिशत भूमि पर पेड़-पौधे लगाए जाएंगे, जिनका नाम ‘ऑक्सी वन’ होगा। इतना ही नहीं एक वर्ष में लगे सभी पेड़ों का नाम भी ‘ऑक्सी वन’ रखा जाएगा।

  • प्राकृतिक ऑक्सीजन लेने के लिए प्रदेश में एक साल में 3 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे।
  1. करनाल ऑक्सी-वन परियोजनाः मुख्यमंत्री ने करनाल के सेक्टर 4 के समीप मुगल नहर (पुरानी बादशाही नहर) पर वन विभाग की जमीन पर ऑक्सी वन की शुरूआत की।
    • ऑक्सी वन क्षेत्र को 5 करोड़ रुपये की लागत से 80 एकड़ के क्षेत्र में कुल 4.2 किलोमीटर की लंबाई में तैयार किया जाएगा।
    • ऑक्सी वन क्षेत्र में 10 घटक होंगे- चित वन (सौंदर्य का वन), पाखी वन (पक्षियों का वन), अंतरिक्ष वन, तपोवन, आरोग्य वन, नीर वन, ऋषि वन, पंचवटी वन (पांच पेड़), स्मरण वन और सुगंध वन।
  2. पंचकूला ऑक्सी - वन परियोजनाः पंचकूला के निवासियों को ताजा प्राकृतिक ऑक्सीजन के लिए इसे बीर घग्गर में 100 एकड़ क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। परियोजना की कुल लागत 1 करोड़ रुपये होगी।

प्राण वायु देवता पेंशन योजना

5 जून, 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘प्राण वायु देवता पेंशन योजना’ (Prana Vayu Devta Pension Scheme) की घोषणा की।

  • प्राण वायु देवता पेंशन के तहत सरकार 75 वर्ष से ऊपर के वृक्षों के रखरखाव के लिए प्रतिवर्ष 2500 रुपये की पेंशन राशि प्रदान करेगी। यह पेंशन भी हर साल वृद्धावस्था सम्मान पेंशन की तर्ज पर बढ़ाई जाएगी।
  • अन्य तथ्यः हरियाणा के हर गांव में पंचवटी के नाम पर पौधरोपण किया जाएगा। इस पंचवटी में बेल, बरगद, आंवला, पीपल और अशोक के पेड़ लगाए जायेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अभियान की शुरुआत 134 कुरूक्षेत्र तीर्थों से की है।