एनएचएआई का इप्रंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 4 नवंबर, 2021 को सरकार के राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन के हिस्से के रूप में, अपना इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InVIT) लॉन्च किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः इसमें शुरू में 390 किलोमीटर की कुल लंबाई के साथ परिचालन वाली पांच टोल सड़कों का एक पोर्टफोलियो होगा और 8011-52 करोड़ रुपये का उद्यम मूल्य होगा।

  • ये सड़कें गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और तेलंगाना राज्यों में स्थित हैं।
  • एनएचएआई InvIT ने एंकर निवेशकों के रूप में ‘कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड’ और ‘ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान बोर्ड’ नामक दो अंतरराष्ट्रीय पेंशन फंडों को आकर्षित किया है, जिनके पास प्रत्येक यूनिट का 25% हिस्सा होगा।
  • एनएचएआई InvIT भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 2000 करोड़ रुपये के ऋण के माध्यम से उसका वित्त पोषण कर रहा है। शेष वित्त पोषण के लिए विदेशी एवं घरेलू संस्थागत निवेशकों को 6,011.52 करोड़ रुपये के यूनिट जारी किए जाएंगे और एनएचएआई उसका प्रयोजक होगी।

आर्थिक परिदृश्य