संक्षिप्त सामयिकी

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कपास सीजन 2014-15 से 2020-21 के दौरान भारतीय कपास निगम के लिए 17,408-85 करोड़ रुपये के मूल्य समर्थन को मंजूरी दी।
  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री के साथ केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री ने दिल्ली मेट्रो की 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) पर चालक रहित ट्रेन संचालन (डीटीओ) का वर्चुअल उद्घाटन किया।
  • आंध्र प्रदेश राज्य में 50 लाख से अधिक छात्रों की शिक्षण गुणवत्ता को बेहतर बनने के उद्देश्य से भारत सरकार, आंध्र प्रदेश सरकार और विश्व बैंक ने 18 नवम्बर को ‘सपोर्टिंग आंध्राज लर्निंग ट्रांसफॉर्मेशन’ (Supporting Andhra's Learning Transformation) परियोजना हेतु 250 मिलियन डॉलर के समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
  • प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) ने 2022-23 में 7 से 7.5 प्रतिशत की वास्तविक वृद्धि दर (real rate of growth) का अनुमान लगाया है।
  • पूर्वोत्तर क्षेत्र में एमएसएमई के लिए उद्यमिता और अवसरों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे की अध्यक्षता में 18 नवंबर को गुवाहाटी में ‘पूर्वोत्तर एमएसएमई सम्मेलन’ ((North East MSME Conclave)) आयोजित किया गया।
  • आरबीआई ने 2021-22 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक या सीपीआई मुद्रास्फीति 5.3% रहने का अनुमान लगाया है।
  • केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 11 नवंबर को पादप जीनोम संरक्षक पुरस्कार (Plant Genome Saviour Awards) प्रदान किए। पादप जीनोम संरक्षक पुरस्कार ‘पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण’ द्वारा दिए जाते हैं।
  • भारत में वर्ष 2020-21 में शहद का उत्पादन वर्ष 2013-14 के 76150 मीट्रिक टन से बढ़कर 1-25 लाख मीट्रिक टन हो गया है।
  • केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने 15 नवंबर को तंजावुर (तमिलनाडु) में भारतीय खाद्य निगम द्वारा स्थापित देश के पहले खाद्य संग्रहालय का उद्घाटन किया, जो भारत की खाद्य सुरक्षा की पूरी कहानी को दर्शाता है।
  • भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने सब्सिडी वाली ब्याज दरों पर 1 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता के साथ ‘सामाजिक प्रभाव ऋण कार्यक्रम’ (social impact lending programme) शुरू करने के लिए ‘गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ सहयोग किया है।
  • 22 नवंबर को ओडिशा के झारसुगुडा स्थित वीर सुरेंद्र सांई एयरपोर्ट पर उड़ान उत्सव मनाया गया।
  • 16 नवंबर, 2021 को CAG संस्था के ऐतिहासिक उत्पत्ति के उपलक्ष्य में पहला लेखा-परीक्षण दिवस (1st Audit Diwas) मनाया गया। 16 नवंबर, 1860 को प्रथम महालेखा परीक्षक ने बंगाल, मद्रास और बॉम्बे प्रेसीडेंसी के लेखा विभागों को मिलाकर भारत सरकार अधिनियम, 1858 के प्रावधानों के अनुसार कार्यभार संभाला था।
  • ‘चेन्नई-मैसूर-चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस’ पर्यावरण अनुकूल संसाधनों के रखरखाव और बेहतर उपयोग के लिए तथा आरामदायक यात्र प्रदान करने के लिए दक्षिण रेलवे की पहली ‘एकीकृत प्रबंधन प्रणाली प्रमाणित’ ट्रेन बन गई है।

आर्थिक परिदृश्य