मिशन लाइफ़

20 अक्टूबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात केवडिया के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ परिसर में मिशन लाइफ का शुभारंभ किया।

उद्देश्यः जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी असर से पृथ्वी को बचाना है।

महत्वपूर्ण तथ्यः मिशन लाइफ, जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई को लोकतांत्रिक बनाता है, इस मिशन में प्रत्येक व्यक्ति योगदान दे सकता है। मिशन लाइफ हम सभी को पर्यावरण का ट्रस्टी बनाता है।

  • मिशन लाइफ पी-3; यानी प्रो, प्लेनेट, पीपुल के विचार को मजबूती प्रदान करेगा।
  • हजारों सालों से ‘रिडड्ढूस, रियूज एंड रिसाइकल’ और सर्कुलर इकोनॉमी भारतीयों की जीवन शैली का हिस्सा रही है।