उत्तर प्रदेश के चौथे बाघ अभयारण्य को मंजूरी

27 सितंबर, 2022 को उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने चित्रकूट जिले में रानीपुर वन्यजीव अभयारण्य में राज्य के चौथे बाघ अभयारण्य की अधिसूचना को मंजूरी प्रदान की है।

  • यूपी कैबिनेट ने 1972 के वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम की धारा 38 (अ) के तहत रानीपुर टाइगर रिजर्व की अधिसूचना को मंजूरी दी है। रानीपुर बाघ अभयारण्य अधिसूचित होने के बाद भारत सरकार की ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ योजना के तहत आ जाएगा।
  • रानीपुर टाइगर रिजर्व में उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन हैं और यह बाघ, तेंदुए, सुस्त भालू, चित्तीदार हिरण, सांभर, चिंकारा और कई पक्षियों और सरीसृपों जैसे जीवों का घर है।
  • यह 3 अन्य टाइगर रिजर्व दुधवा टाइगर रिजर्व (दुधवा), पीलीभीत और अमनगढ़ के यह बाद यूपी में चौथा होगा।

GK फ़ैक्ट

  • प्रोजेक्ट टाइगर भारत सरकार द्वारा वर्ष 1973 में लांच किया गया था। एनटीसीए के अनुमान के अनुसार भारत में 2,967 बाघ थे। उत्तर प्रदेश में 173 बाघ थे, जिनमें दुधवा नेशनल पार्क में 107 और पीलीभीत में 65 थे।