वनलाइनर समसामयिकी

  • हाल ही में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल (एडीडीपी) ने डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए मुंबई स्थित एथलेटिक्स कोच मिकी मेंजेस पर 50,000 रुपये का जुर्माना सहित कितने वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया हिया है? - 4 वर्ष
  • हाल ही में कतर की मेजबानी में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप-2022 का पहला मैच हारने वाला कौन-सा देश बन गया है - कतर
  • अक्टूबर 20 में आयोजित हुए यूनाइटेड स्टेट्स ग्रां प्री का खिताब किसने जीता है? - मैक्स वेरस्टैपेन (रेड बुल के ड्राइवर)
  • हाल ही में किस देश ने अफगानिस्तान में मानवीय कार्यों के लिए 220 मिलियन क्रोनर दान की घोषणा की? - नॉर्वे ने
  • 20 नवंबर, 2022 को ‘अबू धाबी ग्रां प्री-2022’ में रेड बुल के लिए ‘शानदार’ प्रदर्शन के साथ किसने जीत हासिल की? - मैक्स वेरस्टैपेन (15वीं जीत)
  • हाल ही में ब्राजील में आयोजित फॉर्मूला 1 साओ पाउलो ग्रांड प्रिक्स किसने जीती? - मर्सिडीज के ड्राइवर जॉर्ज रसेल ने
  • 2024 पेरिस ओलंपिक खेलः का शुभंकर के रूप में अनावरण किया गया? - La Phryge Olympique और La Phryge Paralympique
  • हाल ही में दक्षिण कोरिया में हुए एशियाई एयरगन चैंपियनशिप एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में किसने स्वर्ण पदक जीता? - रिदम सांगवान और विजयवीर सिद्धू ने
  • प्रमोद भगत, मनीषा रामदास ने टोक्यो में बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है? - स्वर्ण पदक जीता
  • हाल ही में ‘होल्गर रूण’ ने पेरिस मास्टर्स टेनिस में पुरुष एकल का खिताब जीता है। ये किस देश के खिलाड़ी है? - डेनमार्क के
  • वर्ष 2023-24 में ‘खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी’ खेलों की मेजबानी कौन-सा राज्य करेगा? - उत्तर प्रदेश
  • भारत की मनिका बत्र ने बैंकाक में एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में कौन-सा पदक जीता है? - कांस्य पदक
  • दक्षिण कोरिया में एशियाई स्क्वैश टीम चैंपियनशिप खिताब किसने जीते? - भारत (पुरुष) और हांगकांग (महिला)
  • ‘ओरियन अंतरिक्ष यान’ ने सफलतापूर्वक चंद्रमा के कक्षा में प्रवेश किया। यह किसका मिशन है? - नासा
  • मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट जीता, कोलकाता में फाइनल में किसको को हराया? - हिमाचल प्रदेश
  • खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स 2023-24 की मेजबानी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। इसका आयोजन राज्य के किन चार शहरों में किया जाएगा? - लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और नोएडा
  • हाल ही में कौन फ्रांस की पुरुषों के फीफा विश्व कप में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बन गई हैं? - स्टेफनी फ्रापार्ट
  • विश्व कबड्डी महासंघ (WKF) द्वारा आयोजित विश्व कबड्डी कप-2025 की मेजबानी कौन करेगा? - ब्रिटेन का वेस्ट मिडलैंड्स