संक्षिप्त सामयिकी

  • केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘प्रिया-द एक्सेसिबिलिटी वॉरियर’ (Priya- The Accessibility Warrior) पुस्तिका का विमोचन किया। यह पुस्तिका दिव्यांगों के लिए सुलभता संबंधी मुद्दों पर छात्रें को संवेदनशील बनायेगी।
  • हर साल 19 अगस्त को फोटोग्राफी की कला, विज्ञान और इतिहास को समर्पित ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
  • केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अपने ‘आइकॉनिक वीक’ समारोह के तहत 23 से 29 अगस्त, 2021 तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए अनेक उत्कृष्ट कार्यकलापों की एक शृंखला शुरू की।
  • इंडियन आइडल 12 का विजेता पवनदीप राजन (उत्तराखंड) को घोषित किया गया।
  • उत्कृष्ट वैज्ञानिक यू- राजा बाबू को हैदराबाद स्थित अनुसंधान केंद्र इमारत’ (Research Centre Imarat - RCI) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। RCI हैदराबाद में क्त्क्व् के डॉ. ए- पी- जे- अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स की प्रमुख वैमानिकी प्रयोगशाला है।
  • कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने शांति लाल जैन को चेन्नई मुख्यालय वाले इंडियन बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
  • भारतीय मूल के प्रमुख उद्यमी अजय दिलवारी को कनाडा के प्रतिष्ठित ‘ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
  • वर्ष 2020 के लिए मलयालम लेखक सेतु और पेरुम्बदवम श्रीधरन को केरल साहित्य अकादमी फेलोशिप से सम्मानित किया गया है।
  • 16 अगस्त को मलेशिया के प्रधानमंत्री मुहीद्दीन यासीन ने 17 महीने के कार्यकाल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्माइल साबरी याकूब को मलेशिया का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।
  • अंगदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने और अंगदान करने संबंधित मिथकों को दूर करने के लिए हर साल 13 अगस्त को ‘विश्व अंगदान दिवस’ मनाया जाता है।
  • हिमाचल प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी कमलेश कुमार पंत को राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। NPPA का गठन भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत दवाओं के मूल्य निर्धारण के लिए एक स्वतंत्र नियामक के रूप में 29 अगस्त, 1997 को किया गया था।
  • बेंगलुरू स्थित ऑनलाइन शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी ‘अनअकेडमी’ (Unacademy) ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है।
  • ऐश्वर्या श्रीधर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2020 अवार्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला फोटोग्राफर हैं।
  • 27 जुलाई को इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज माइक हेंड्रिक का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है।
  • भारत में विज्ञान केंद्रों और विज्ञान संग्रहालयों का शीर्ष निकाय ‘राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद’ (National Council of Science Museums: NCSM) भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त वैज्ञानिक संगठन के रूप में कार्य करता है। NCSM का गठन वर्ष 1978 में किया गया था।
  • आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने इंडिया साइकिल्स 4 चेंज चैलेंज चरण-1 के पुरस्कार विजेताओं की सूची की घोषणा की। बेंगलुरू, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, कोहिमा (नगालैंड), नागपुर, न्यू टाउन कोलकाता, पिंपरी चिंचवाड़ (महाराष्ट्र), राजकोट, वडोदरा और सूरत (गुजरात), वारंगल शीर्ष 11 पुरस्कृत शहर हैं।
  • मैड्रिड’ (स्पेन) शहर के प्रतिष्ठित ‘पासेओ डेल प्राडो’ (Psaeo del Prado) और ‘ब्यून रेटिरो पार्क’ (Buen Retiro Park) को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है।
  • 1 अगस्त, 2021 को वायु सेना मुख्यालय में एयर मार्शल सूरज कुमार झा ने एयर ऑफिसर इन चार्ज, कार्मिक का प्रभार ग्रहण किया।
  • हैदराबाद के सैयद उस्मान अजहर मकसूसी को ‘कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ लाइट अवॉर्ड 2021’ (Commonwealth Points of Light Award 2021) से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान उनके भोजन अभियान ‘हंगर हैज नो रिलीजन’ (Hunger Hsa No Religion) के लिए दिया गया।
  • तीन तलाक के खिलाफ कानून के अधिनियमन की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’ 1 अगस्त को मनाया गया।