वेब पोर्टल/ऐप

तपस’ पोर्टल

  • केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, डॉ. वीरेंद्र कुमार ने 14 अगस्त, 2021 को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान (NISD) द्वारा विकसित किए गए एक ऑनलाइन पोर्टल ‘तपस’ यानी उत्पादकता एवं सेवाओं को बढ़ावा देने वाला प्रशिक्षण (TAPAS: Training for Augmenting Productivity and Services) का शुभारंभ किया।
  • तपस, विषय से संबंधित विशेषज्ञों, अध्ययन सामग्रियों और व्याख्यान तक लोगों को पहुंच प्रदान करता है।
  • यह एक ऑनलाइन पाठड्ढक्रम है और कोई भी व्यक्ति अपनी पूरी क्षमता के साथ इस सुविधा का उपयोग कर सकता है।
  • पाठड्ढक्रम मॉडड्ढूल की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों के बीच क्षमता निर्माण करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना और ज्ञान एवं कौशल का विकास करना है।
  • इसमें नशीली दवाओं (पदार्थ) के दुर्व्यवहार की रोकथाम करने, जराचिकित्सा/बुजुर्ग लोगों की देखभाल (Geriatric/Elderly Care), जड़बुद्धिता (Dementia) वाले लोगों की देखभाल और प्रबंधन, ट्रांसजेंडर मुद्दों और सामाजिक रक्षा विषयों पर पांच पाठड्ढक्रम उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण मोबाइल ऐप

  • खनन मंत्रालय के तहत 170 साल पुराने प्रमुख भूवैज्ञानिक संस्थान ‘भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण’ (GSI) ने वर्ष 2020 में ‘भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण मोबाइल ऐप (बीटा संस्करण) को लॉन्च किया। इसे अब समय-समय पर अपग्रेड करके जनता के लिए सुलभ बनाने और डिजिटल रूप से इसकी स्थिति को मजबूत करने का फैसला किया गया है।
  • ऐप के माध्यम से, लोग ळैप् की गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं के बारे में अधिक जागरूक हों सकेंगे।
  • भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) की स्थापना 1851 में की गई थी। इसका मुख्यालय कोलकाता में है, इसके छः क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ, जयपुर, नागपुर, हैदराबाद, शिलांग और कोलकाता में स्थित हैं।