SMILE-75 पहल

12 अगस्त, 2022 को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार द्वारा नई दिल्ली में निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन के पास एक शेल्टर होम में SMILE-75 पहल’ का शुभारंभ किया। SMILE का अर्थ है 'Support for Marginalised Individuals for Livelihood and Enterprise' है।

उद्देश्यः SMILE-75 का उद्देश्य शहरों या कस्बों एवं नगरपालिका क्षेत्रों को भीख मुक्त बनाना और विभिन्न हितधारकों की समन्वित कार्रवाई के माध्यम से भीख मांगने के कार्य में लगे व्यक्तियों के व्यापक पुनर्वास की रणनीति बनाना है।

  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने ‘स्माइल-75 पहल’ के तहत भीख मांगने के कार्य में लगे व्यक्तियों के व्यापक पुनर्वास को लागू करने के लिए 75 नगर निगमों की पहचान की है। इस योजना में पहचान, पुनर्वास, चिकित्सा सुविधाओं का प्रावधान, परामर्श, शिक्षा, अच्छी नौकरी के लिए कौशल विकास और स्वरोजगार या उद्यमिता आदि शामिल है।
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 2025-26 तक आने वाले वर्षों के लिए SMILE परियोजना के लिए कुल 100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
  • इसे 2021-22 से 2025-26 तक लागू किया जाएगा।