वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना के तीन वर्ष

9 अगस्त, 2022 को ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना’ ने तीन साल पूरे कर लिए हैं।

उद्देश्यः इसका उद्देश्य प्रवासी कामगारों और उनके परिवार के सदस्यों को देश में कहीं भी अपनी पसंद की किसी भी उचित मूल्य की दुकान से अपने हकदार सब्सिडी वाले खाद्यान्न को निर्बाध रूप से प्राप्त करने में सक्षम बनाना है।

  • वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को 9 अगस्त, 2019 में गरीब प्रवासी कामगारों को देश के किसी भी सरकारी राशन की दुकान से रियायती दर पर चावल और गेहूं खरीदने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
  • इस योजना को और अधिक निर्बाध और तेज बनाने के लिए ‘मेरा राशन मोबाइल एप्लिकेशन’ शुरू किया गया था।
  • वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय/ अंतर-राज्यीय पोर्टेबिलिटी के तहत राशन की दुकानों से जून 2020 से अनाज मिलना शुरू हो गया है।
  • वन नेशन वन राशन कार्ड योजना राष्ट्रव्यापी पोर्टेबिलिटी के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम NFSA) के पात्र राशन कार्ड धारकों को किसी भी सार्वजनिक वितरण केन्द्र से सब्सिडी वाले खाद्यान्न अपने कोटे के हिसाब से प्राप्त करने के लिए लागू की गई है।