भारत के राष्ट्रपति की जमैका की राजकीय यात्रा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो कैरिबियाई देशों की यात्रा के पहले चरण में 15 से 18 मई, 2022 तक जमैका की राजकीय यात्रा पर रहे। किसी भी भारतीय राष्ट्रपति की यह इस देश की पहली यात्रा है।

महत्वपूर्ण तथ्य: राष्ट्रपति की यह यात्रा ऐसे समय हुई, जब भारत और जमैका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 60 वर्ष पूरे हो गए हैं।

  • भारत के राष्ट्रपति ने जमैका के गवर्नर जनरल पैट्रिक एलन और प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस के साथ द्विपक्षीय बैठकें की।
  • राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए राजधानी किंग्स्टन में एक सड़क का नाम डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के नाम पर 'अंबेडकर एवेन्यू' रखा गया है। भारत के राष्ट्रपति ने 'अंबेडकर एवेन्यू' का उद्घाटन किया।
  • 'सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस' और 'मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन अफेयर्स एंड फॉरेन ट्रेड ऑफ जमैका' ने राजनयिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • जमैका कैरेबियन सागर में स्थित एक द्वीप देश है। यह ग्रेटर एंटिल्स और कैरिबियन (Greater Antilles and the Caribbean) का तीसरा सबसे बड़ा द्वीप है।