भारत के राष्ट्रपति की सेंट विंसेंट की राजकीय यात्रा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो कैरिबियाई देशों की यात्रा के दूसरे चरण में 18 से 21 मई, 2022 तक सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस (Saint Vincent and the Grenadines) की राजकीय यात्रा पर रहे। किसी भी भारतीय राष्ट्रपति की यह इस देश की पहली यात्रा है।

महत्वपूर्ण तथ्य: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस की गवर्नर-जनरल डेम सुसान डूगन और प्रधानमंत्री राल्फ ई. गोंजाल्विस से मुलाकात की।

  • दोनों देशों ने कर-संकलन में सूचना और सहयोग के आदान-प्रदान के लिये समझौते तथा 'ओल्ड कॉल्डर कम्यूनिटी सेंटर' (old Calder Community project) के पुनर्निर्माण के लिये समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • राजधानी किंग्सटाउन में 'कॉल्डर रोड' का नाम बदलकर 'इंडिया ड्राइव' (India Drive) कर दिया गया है।
  • यह कैरिबियन में एक द्वीप देश है। यह लेसर एंटिल्स (Lesser Antilles) के दक्षिण-पूर्वी विंडवर्ड द्वीप समूह में स्थित है।