ब्रह्मोस हवाई प्रक्षेपण मिसाइल का परीक्षण

30 दिसम्बर 2022 को वायुसेना ने ब्रह्मोस हवाई प्रक्षेपण मिसाइल को लॉन्च कर विस्तारित रेंज का सफल परीक्षण किया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः इस परीक्षण से भारतीय वायु सेना ने सुखोई-30 MKI विमान से लंबी दूरी पर जमीन और समुद्री टारगेट पर सटीक हमला करने की क्षमता विकसित कर ली है।

  • यह 400 किमी की रेंज में किसी भी लक्ष्य को मार गिराने में सक्षम है। समुद्र में किसी लक्ष्य पर ये पहला परीक्षण है। इससे पहले जमीन के टारगेट पर सफल परीक्षण किया जा चुका है।
  • इस उपलब्धि को हासिल करने का श्रेय भारतीय वायुसेना, भारतीय नौसेना, डीआरडीओ, बीएपीएल और एचएएल के सामूहिक प्रयासों को दिया जाता है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी