मारूत ड्रोन ।G 365 एग्रीकाप्‍टर

नागर विमानन महानिदेशक ने 28 दिसंबर, 2022 को मारूत ड्रोन ।G 365 को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) किस्म का प्रमाणन और स्वीकृति दी है।

  • यह कृषि कार्य के लिए तैयार भारत का पहला बहु-उपयोगी ड्रोन है।
  • बहुउद्देश्यीय एजी 365 ड्रोन विशेष रूप से भारतीय मौसम और पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन किया गया है।

DGCA

  • भारत में ड्रोन तकनीक से संबंधित सभी कानून उड्डयन मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली एक संस्था डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के द्वारा बनाए जाते है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी