‘स्टे सफ़े ऑनलाइन’ और ‘डिजिटल इनोवेशन एलायंस’

भारत की G20 प्रेसीडेंसी के तहत केन्द्रीय रेल और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 28 दिसम्बर 2022 को ‘स्टे सेफ ऑनलाइन’ (Stay Safe Online) अभियान और ‘G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस’ (G20 - DIA) लॉन्च किया है।

उद्देश्यः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के व्यापक उपयोग और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए।

महत्वपूर्ण तथ्यः ‘स्टे सेफ ऑनलाइन’ और ‘डिजिटल इनोवेशन एलायंस’ किसी भी मंत्रलय द्वारा विश्व में शुरू किए जाने वाले पहले कार्यक्रमों में से एक है।

  • इस अभियान के तहत, सभी आयु वर्ग के नागरिकों, विशेष रूप से बच्चों, छात्रों, महिलाओं आदि को साइबर जोखिम और इससे निपटने के तरीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। यह अभियान अंग्रेजी, हिंदी और स्थानीय भाषाओं में चलाया जाएगा।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी