पृथ्वी-II का सफ़लतापूर्वक परीक्षण

भारत ने 10 जनवरी 2023 को ओडिशा तट के चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-II का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः रक्षा मंत्रलय के अनुसार टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल ने उच्च सटीकता के अपने निशाने पर प्रहार किया।

  • पृथ्वी-II मिसाइल, भारत के परमाणुरोधी क्षमता का एक अभिन्न हिस्सा है। इसकी मारक क्षमता लगभग 350 किलोमीटर है। यह पूर्णतः स्वदेश में विकसित मिसाइल है।
पृथ्वी-II मिसाइल के बारे में: 2003 में भारत के सामरिक बल कमान में शामिल पृथ्वी II मिसाइल को क्त्क्व् द्वारा भारत के प्रतिष्ठित इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत विकसित किया गया है। यह 500 से 1,000 किलोग्राम भार तक के हथियारों को लेकर जाने में सक्षम है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी