इन्क्लूसिव सिटीज सेंटर

‘नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ अर्बन अफेयर्स’ (National Institute of Urban Affairs- NIUA) ने 10 जुलाई, 2021 को ‘इन्क्लूसिव सिटीज सेंटर’ (Inclusive Cities Center& ICC) के शुभारंभ के उपलक्ष्य में एक वेबिनार का आयोजन किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः NIUA में स्थापित इन्क्लूसिव सिटीज सेंटर का उद्देश्य समावेशिता को बढ़ावा देने के इरादे से शहर के प्राधिकारियों की संस्थागत मजबूती के लिए उपयुक्त उपकरण और ढांचा विकसित करना है।

  • ICC सभी के जीवन की गुणवत्ता और उत्पादकता में सुधार के लिए शहरों को साक्ष्य-आधारित योजना निर्माण और निवेश के क्षेत्रा में सुविधा प्रदान करेगा।
  • यह शहरी गरीबों, दिव्यांगजनों, महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सहित शहर के निवासियों के सबसे कमजोर लोगों पर ध्यान केन्द्रित करेगा।
  • ICC शहरों में स्थानिक, सामाजिक, आर्थिक और डिजिटल समावेशन से संबंधित चुनौतियों का समाधान करने के लिए विभिन्न गतिविधियों को लागू करेगा।
  • 1976 में स्थापित, NIUA स्मार्ट सिटी मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना
  • हृदय (Heritage City Development and Augmentation Yojana HRIDAY), अटल मिशन फॉर रिजूविनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन अमृत (Atal Mission for Rejuvenation and Urban Trans formation AMRUT) आदि जैसी शहरी विकास परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए नीति निर्माण, अनुसंधान और क्षमता निर्माण में भारत सरकार को सहयोग दे रहा है।

राष्ट्रीय परिदृश्य