ऐतिहासिक शहरी परिदृश्य परियोजना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 20 जुलाई, 2021 को राज्य के ग्वालियर और ओरछा शहरों के लिए ‘ऐतिहासिक शहरी परिदृश्य परियोजना’ (भ्पेजवतपब न्तइंद स्ंदकेबंचम च्तवरमबज) का वस्तुतः शुभारंभ किया।

  • महत्वपूर्ण तथ्यः इस परियोजना को वर्ष 2011 में संस्कृति और विरासत को संरक्षित करते हुए तेजी से बढ़ते ऐतिहासिक शहरों के समावेशी और सुनियोजित विकास के लिए शुरू किया गया था।
  • भारत में अजमेर और वाराणसी सहित दक्षिण एशिया के छः शहर पहले से ही इस परियोजना में शामिल हैं। ओरछा और ग्वालियर को 7वें और 8वें शहर के रूप में शामिल किया गया है।
  • शहरों को यूनेस्को, भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संयुत्तफ़ रूप से उनके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक सुधार पर ध्यान केंद्रित करके विकसित किया जाएगा।
  • इस परियोजना से मध्य प्रदेश में पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा। पर्यटन के विकास के साथ-साथ रोजगार के अतिरित्तफ़ अवसर भी सृजित होंगे।
  • मध्य प्रदेश में ग्वालियर और ओरछा शहरों को यूनेस्को द्वारा वर्ष 2020 में ‘ऐतिहासिक शहरी परिदृश्य परियोजना’ के तहत चुना गया था।

राष्ट्रीय परिदृश्य