वैश्विक विमानन सुरक्षा रैंकिंग-2022

हाल ही में ‘अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन’ (International civil aviation organization- ICAO) द्वारा वैश्विक विमानन सुरक्षा रैंकिंग जारी की गई है।

महत्वपूर्ण तथ्य-

भारत की स्थितिः भारत ने इस रैंकिंग में 48वां स्थान हासिल किया है। भारत इस रैंकिंग में 4 वर्ष पहले 102वें स्थान पर था। यह भारत का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

  • इस सेफ्रटी रैंकिंग में भारतीय विमानन सुरक्षा को 85.49% का हाई इफेक्टिव इम्प्लीमेंटेशन (EI) स्कोर दिया गया है।
  • 2018 यूनिवर्सल सेफ्रटी ओवरसाइट ऑडिट प्रोग्राम में भारत का स्कोर 69.95% था। इस रैंकिंग में भारत और जॉर्जिया 85.49 प्रतिशत के स्कोर के साथ दोनों को 48वें स्थान पर रखा गया है।

वैश्विक विमानन सुरक्षा रैंकिंग में शीर्ष 5 रैंकिंग प्राप्त करने वाले देश

रैंकिंग

देश

1

सिंगापुर

2

यूएई

3

दक्षिण कोरिया

4

फ्रांस

5

आइसलैंड

  • भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान 70.39% के स्कोर के साथ 100वें स्थान पर है; जबकि चीन को 49वें इजरायल को 50वां स्थान है।

GK फ़ैक्ट

  • ICAO अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन यूएन की एक विशेष एजेंसी है, इसकी स्थापना 7 दिसम्बर, 1944 में की गयी थी। इसका मुख्यालय मॉट्रियल, कनाडा में स्थित है।
  • यह अंतरराष्ट्रीय हवाई नेविगेशन के सिद्धांतों और तकनीकों का समन्वय करती है।