दुनिया के सबसे महंगे शहर सिंगापुर और न्यूयॉर्क

हाल ही में ‘इकोनॉमिक इंटेलिजेंस यूनिट’ (ईआईयू) द्वारा जारी रिपोर्ट में दुनिया के सबसे महंगे शहरों में सिंगापुर और न्यूयॉर्क संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य-

इस इंडेक्स में रोजाना इस्तेमाल होने वाले 200 से अधिक उत्पादों की कीमतों की तुलना की गई है। इसमें कपड़े, रेंट, खाना और ट्रांसपोर्ट आदि शामिल हैं।

  • यह तुलना 172 देशों के बीच की गई है और इंडेक्स का हाइएस्ट नंबर 100 रखा गया है। यानी महंगाई को 100 अंक में से मापा गया है। न्यूयॉर्क और सिंगापुर दोनों को 100 अंक मिले हैं। इसके अलावा तेल अवीव को 99 अंक मिले हैं।

2022 में रहने के लिए दुनिया के 5 सबसे महंगे शहरों की सूची

रैंक

शहर

1

न्यूयॉर्क, सिंगापुर

3

तेल अवीव, इजराइल

4

हांगकांग, लॉस एंजिल्स

रैंक

भारत के शहर

161

बेंगलुरु

164

चेन्नई

165

अहमदाबाद