भारत के पहले कार्बन न्यूट्रल फ़ार्म का उद्घाटन

10 दिसंबर, 2022 को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एर्नाकुलम जिले के अलुवा में स्थित केरल के राज्य बीज फार्म का उद्घाटन किया। यह भारत का पहला कार्बन न्यूट्रल फार्म है।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • यह फार्म कार्बन-तटस्थ खेती का अभ्यास करता है, जिसमें मिट्टी में ही विभिन्न कृषि प्रथाओं के दौरान जारी होने वाले सभी कार्बन का अवशोषण शामिल होता है।
  • 5 अलग-अलग किस्मों को मिलाने से कीटों और बीमारियों के हमलों में कमी आती है, जिससे कीटनाशकों के उपयोग से पूरी तरह से बचा जा सकता है।