COP 15: जैविक विविधता सम्मेलन

7 दिसंबर, 2022 से कनाडा के मॉन्ट्रियल में शुरू हुए COP-15 जैव विविधता शिखर सम्मेलन में 196 देशों के प्रतिनिधि वैश्विक जैव विविधता रूपरेखा पर वार्ता को अंतिम रूप देने के लिए एकत्रित हुए।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • भारत की तरफ से केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कनाडा के मॉन्ट्रियल में संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता सम्मेलन, सीओपी-15 में समीक्षात्मक पूर्ण सत्र को संबोधित किया।
  • ‘जैव विविधता पर संधि’ (सीबीडी) में शामिल 196 देशों ने ‘2020 के बाद वैश्विक जैवविविधता रूपरेखा’ (जीबीएफ) पर बातचीत को अंतिम रूप दे दिया है।
  • ग्लोबल बायोडायवर्सिटी फ्रेमवर्क (जीबीएफ) के लक्ष्य-7 में वर्ष 2030 तक कीटनाशकों का इस्तेमाल कम से कम दो-तिहाई तक कम करना शामिल है।