सीनियर महिला क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी 2021-22

9 दिसंबर, 2021 को मुलपाडु क्रिकेट कॉम्प्लेक्स, विजयवाड़ा में खेले गए बीसीसीआई सीनियर महिला क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल में सी-एच- झांसी लक्ष्मी के 64 रनों और यास्तिका भाटिया की 86 रनों की पारी की बदौलत ‘इंडिया-ए’ ने ‘इंडिया-डी’ पर तीन विकेट से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया।

  • इस टूर्नामेंट में चार टीमों, इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी ने हिस्सा लिया।
  • 50 ओवर के प्रारूप वाला यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन आधार पर खेला गया। शीर्ष दो टीमों ने फाइनल खेला।
  • यह टूर्नामेंट 4 से 9 दिसंबर, 2021 तक मुलपाडु, विजयवाड़ा में खेला गया। इंडिया ए की कप्तानी स्नेह राणा और इंडिया डी की कप्तानी पूजा वस्त्रकर ने की।
  • इस टूर्नामेंट में इंडिया डी की सब्बीनेनी मेघना ने सर्वाधिक 207 रन बनाए, जबकि इंडिया बी की स्पिनर चंदू वेंकेटेसअप्पा ने सर्वाधिक 10 विकेट लिए।

प्रश्नोत्तर सार

वित्तीय सहायता के लिए ‘प्राथमिकता’ श्रेणी में पैरा-स्पोर्ट्स

  • युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के अनुसार केंद्र सरकार ने वित्तीय सहायता के लिए पैरा-स्पोर्ट्स (Para-sports) को ‘प्राथमिकता’ श्रेणी में रखा है।
  • इस मंत्रालय की खेलो इंडिया योजना के कार्य-क्षेत्रें में से एक, ‘दिव्यांगजनों के बीच खेल को बढ़ावा देना’ विशेष रूप से दिव्यांग खिलाडि़यों को समर्पित है। इसके अलावा, ‘राष्ट्रीय खेल संघों को सहायता योजना’ के तहत, देश के पैरा-एथलीटों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर, विदेशी अनुभव, राष्ट्रीय चैम्पियनशिप आदि के आयोजन तथा उपकरण की खरीद, प्रशिक्षकों और खेल कर्मचारियों के वेतन के लिए धन आवंटित किया जाता है।