संक्षिप्त सामयिकी

  • 24 नवंबर से 5 दिसंबर, 2021 तक पुरुष एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप 2021 कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर में आयोजित किया गया। फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने 6 बार के विश्व चैम्पियन जर्मनी को 4-2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
  • डेविस कप खिलाड़ी साकेत मायनेनी की अगुवाई वाली ‘टीम रेडियंट’ ने 25 दिसंबर को ‘सेंटेना प्रो टेनिस लीग के तीसरे संस्करण’ के फाइनल में बैंगलोर चैलेंजर्स पर 22-18 की जीत के साथ ट्रॉफी अपने नाम की।
  • 19 दिसंबर को सेलिब्रेशन क्लब, मुंबई में ‘हैदराबाद स्ट्राइकर्स’ ने ‘मुंबई लियोन आर्मी’ पर 49-31 से जीत दर्ज कर ‘टेनिस प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण’ का खिताब अपने नाम किया।
  • भारतीय ओलम्पिक संघ (IOA) ने 20 दिसंबर को आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव ‘हरजिंदर सिंह’ को बीजिंग में आगामी 2022 शीतकालीन ओलम्पिक के लिए ‘देश के दल के शेफ डी मिशन’ (Chef de Mission of the country's contingent) के रूप में नियुक्त किया है।
  • 2023 में पेरिस पहली बार ‘विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप’ (World Para Athletics Championships) की मेजबानी करेगा।
  • संन्यास ले चुके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के एक पेशेवर क्रिकेट लीग ‘लीजेंड्स क्रिकेट लीग’ (Legends Cricket League) ने अमिताभ बच्चन को ‘लीग एंबेसडर’ के रूप में नामित किया है। यह लीग जनवरी 2022 में ओमान के अल अमेरात क्रिकेट स्टेडियम में भारत, एशिया और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड का प्रतिनिधित्व करने वाली तीन टीमों के बीच खेला जाएगा।
  • जमशेदपुर फुटबॉल क्लब 14 दिसंबर को ग्लोबल फुटबॉल एलायंस (Global Football Alliance: GFA) की सदस्यता प्राप्त करने वाला पहला भारतीय फुटबॉल क्लब बन गया।
  • 14 जनवरी से 5 फरवरी, 2022 तक वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले आईसीसी अंडर-19 पुरुष विश्व कप में दिल्ली के बल्लेबाज ‘यश ढुल’ (Ysah Dhull) 17 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।
  • फ्रांस की पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी एमिली मौरेस्मो को फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट का नया निदेशक नामित किया गया है।
  • 13 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और वेस्टइंडीज की हरफनमौला खिलाड़ी हेले मैथ्यूज को क्रमशः नवंबर माह का पुरुष और महिला आईसीसी खिलाड़ी चुना गया।
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी फैसल हसनैन को अपना नया मुख्य कार्यकारी नियुत्तफ़ किया है।
  • देश के शीर्ष क्यू खिलाड़ी (Ace cuiest) पंकज आडवाणी ने 20 दिसंबर को ध्रुव सितवाला को नौ गेम के फाइनल में 5-2 से हराकर 11वीं बार राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब अपने नाम किया।
  • अिखल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा ‘इंटरनेशनल वर्चुअल कोचिंग कॉन्फ्रेंस’ (International Virtual Coaching Conference) का दूसरा संस्करण 3 से 5 दिसंबर तक आयोजित किया गया।
  • जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्रलावर को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अपनी शुरुआत करने जा रही लखनऊ फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।