‘मीट द चैम्पियंस’अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनूठे स्कूल यात्र अभियान ‘मीट द चैम्पियंस’ को आगे बढ़ाते हुए, भारतीय पहलवान और टोक्यो ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने 23 दिसंबर, 2021 को हरियाणा के पानीपत में आरोही मॉडल स्कूल का दौरा किया और युवा छात्रें से मिलकर संतुलित आहार, फिटनेस और खेल के महत्व के बारे में बातचीत की।

  • यह अनूठी पहल सरकार के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का हिस्सा है, और दिसंबर माह में गुजरात में ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा द्वारा शुरू की गई थी।
  • इस विशेष स्कूल अभियान का आयोजन शिक्षा मंत्रालय और युवा मामले एवं खेल मंत्रलय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
  • अपनी यात्र के दौरान, एथलीट अपने स्वयं के अनुभव, जीवन के अनुभव, अगला महान खिलाड़ी बनने से जुड़े सुझावों को साझा करेंगे और स्कूली बच्चों को समग्र रूप से प्रेरणादायक प्रोत्साहन देंगे।