न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का भारत दौरा 2021

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दो टेस्ट और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने के लिए 17 नवंबर से 7 दिसंबर, 2021 तक भारत का दौरा किया।

  • भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की। भारत के कप्तान रोहित शर्मा को सीरीज में 159 रन बनाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीती।
  • भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज जीती। भारत के मयंक अग्रवाल को इस टेस्ट में 150 रन और 62 रन की पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट सीरीज में 14 विकेट के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • न्यूजीलैंड के बाएँ हाथ के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सभी 10 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट के साथ दूसरे टेस्ट मैच में कुल 14 विकेट लिए।
  • एजाज पटेल से पूर्व इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले ने एक पारी में 10 विकेट लिए हैं।
  • कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बने।
  • श्रेयस अय्यर अपने पदार्पण टेस्ट में शतक और अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने। श्रेयस ने भारत के लिए इस टेस्ट की पारियों में 105 रन और 65 रन बनाए।