भारत-यूएई संयुक्त कार्य बल की 10वीं बैठक

11 अक्टूबर, 2022 को मुंबई में भारत-यूएई उच्च स्तरीय संयुक्त कार्य बल की 10वीं बैठक सह-अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तथा अबू धाबी (अमीरात) की कार्यकारी परिषद के सदस्य शेख हमीद बिन जाएद अल नाहयान द्वारा की गई।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • भारत-यूएई ने व्यापार में समय और लागत में कमी लाने के लिए दक्ष और समेकित सिंगल विंडो सॉल्यूशंस एवं वर्चुअल ट्रेड कॉरिडोर की स्थापना की खोज करने का निर्णय लिया है।
  • भारतीय कंपनियों एवं निवेशकों के सामने यूएई में आने वाले मुद्दों के समाधान के लिए यूएई में भारत तथा फास्ट ट्रैक तंत्र स्थापित किया जाएगा।