अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की 5वीं सभा

17-20 अक्टूबर, 2022 तक केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह की अध्यक्षता में नई दिल्ली में ‘अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन’ की पांचवीं सभा का आयोजन किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आईएसए की बैठक में मंत्रिस्तरीय सालाना सभा आयोजित की जाती है।
  • यह सौर ऊर्जा के इस्तेमाल, प्रदर्शन, विश्वसनीयता, लागत और वित्त के पैमाने के संदर्भ में कार्यक्रमों और अन्य गतिविधियों के समग्र प्रभाव का आंकलन करती है।
  • आईएसए की पांचवीं सभा ऊर्जा तक पहुंच, ऊर्जा सुरक्षा और ऊर्जा पारगमन के तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर आईएसए की प्रमुख पहलों पर विचार किया गया तथा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए देशों के बीच आम सहमति बनी।
  • 5वीं महासभा के बाद तीन विश्लेषणात्मक रिपोर्टें वर्ल्ड सोलर टेक्नोलॉजी रिपोर्ट, वर्ल्ड सोलर टेक्नोलॉजी रिपोर्ट, वर्ल्ड सोलर इनवेस्टमेंट रिपोर्ट भी लॉन्च की गई।