रविचंद्रन अश्विन

10 अप्रैल, 2022 को राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान 'रिटायर्ड आउट' (retired out) होने वालेआईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

  • अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 23 गेंदों पर 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने के बाद 19वें ओवर के बीच में 'रिटायर्ड आउट' का विकल्प चुना और वे मैदान से बाहर चले गए।
  • 2008 में शुरू हुए आईपीएल टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी 'रिटायर्ड आउट' हुआ है। 'रिटायर्ड आउट' होना एक रणनीतिक कदम है।
  • अश्विन से पहले, केवल तीन अन्य क्रिकेटरों, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, भूटान के सोनम तोबगे और कमिला वारियर्स (बांग्लादेश प्रीमियर लीग टीम) के सुनजमुल इस्लाम ने 'रिटायर्ड आउट' का विकल्प चुना था।
  • एमसीसी कानून 25.4.3 के अनुसार, "यदि कोई बल्लेबाज कानून 25.4.2 (बीमारी, चोट या किसी अन्य अपरिहार्य कारण से रिटायर होता है) के अलावा किसी भी अन्य कारण से रिटायर होता है, तो वह बल्लेबाज पारी को विरोधी कप्तान की सहमति से फिर से शुरू कर सकता है।
  • यदि किसी कारण से उसकी पारी फिर से शुरू नहीं होती है, तो उस बल्लेबाज को 'रिटायर आउट' के रूप में दर्ज किया जाता है।
  • वहीं बीमारी, चोट या अन्य कारणों से 'रिटायर हर्ट' (retired hurt) हुआ बल्लेबाज दुबारा अपनी पारी को शुरू कर सकता है।

खेल परिदृश्य