वन लाइनर सामयिकी

  • फेरारी के चालक चार्ल्स लेक्लर्क ने 9 अप्रैल को फॉर्मूला 1 ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री जीत ली है।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को आईसीसी क्रिकेट समिति में सदस्य बोर्ड प्रतिनिधि (Member Board Representative) के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • क्रिस सिल्वरवुड को हाल में श्रीलंकाई पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
  • दक्षिण अफ्रीका 2023 में आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के पहले संस्करण की मेजबानी करेगा।
  • ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य को 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए चुना गया है।
  • राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा 29 से 31 मार्च, 2022 तक वरिष्ठ वर्ग के लिए 'योगासन स्पोर्ट्स की दूसरी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप' (2nd National Championship of Yogasana sports) का आयोजन अहमदाबाद, गुजरात में किया गया।
  • 'रीच इंडिया' (Reach India) द्वारा 26 मार्च को भारत का पहला स्नो मैराथन (Snow Marathon) हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति में आयोजित किया गया।
  • भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मिथुन मंजूनाथ ने 3 अप्रैल को ऑरलियन्स मास्टर्स 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से हारने के बाद रजत पदक अपने नाम किया।
  • 13 अप्रैल को एंड्रयू मैकडोनाल्ड को ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
  • न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को 14 अप्रैल को न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉर्ड्स में 2021-22 सीजन में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए 'सर रिचर्ड हेडली मेडल' से सम्मानित किया गया है।
  • पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स को 'मार्च 2022 के लिए आईसीसी प्लेयर्स ऑफ द मंथ' चुना गया है।
  • आईपीएल में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (170 विकेट) को पीछे छोड़कर ड्वेन ब्रावो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
  • विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
  • 'मुंबई सिटी एफसी' इराकी दिग्गज 'एयर फोर्स क्लब' को 2-1 से हराकर शीर्ष स्तरीय 'एएफसी एशियन चैम्पियंस लीग' में मैच जीतने वाला पहला भारतीय क्लब बन गया है।
  • फीफा ने भुवनेश्वर, गोवा और नवी मुंबई को अक्टूबर 2022 में होने वाले आगामी 'फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप' के मेजबान शहरों के रूप में नामित किया।
  • हरियाणा के पैदल चाल खिलाड़ी (रेस वॉकर) संदीप कुमार और रवीना ने 16 अप्रैल को रांची में नौवीं इंडियन ओपन रेस वॉकिंग प्रतियोगिता के शुरुआती दिन क्रमश: पुरुषों और महिलाओं के 20 किमी स्पर्धा के खिताब अपने नाम किए।
  • 'पहली खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग महिला तीरंदाजी' 12 और 13 अप्रैल को टाटा तीरंदाजी अकादमी, जमशेदपुर (झारखंड) में सम्पन्न हुई।
  • तमिलनाडु ने 10 अप्रैल को '71वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में गत चैंपियन पंजाब को 87-69 से हराकर पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
  • भारतीय रेलवे ने 10 अप्रैल को '71वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में तेलंगाना को 131-82 से हराकर महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
  • रूस के आंद्रे रुबलेव ने 24 अप्रैल को दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पराजित कर सर्बिया ओपन 2022 का खिताब अपने नाम किया।

खेल परिदृश्य