होप एक्सप्रेस

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने घोषणा की कि राज्य में कैंसर की रोकथाम के लिए 'होप एक्सप्रेस' (Hope Express) शुरू की जाएगी।

  • 'होप एक्सप्रेस' के तहत अत्याधुनिक मोजेक-3डी विकिरण मशीन (state-of-the-art Mosaic-3D radiation machine) की स्थापना की जाएगी।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कोल्हापुर के एक निजी अस्पताल में अत्याधुनिक मोजेक-3डी विकिरण मशीन का शुभारंभ किया है।
  • यह भारत में इस प्रकार की पहली मशीन है। जिला योजना के माध्यम से राज्य के हर जिले में 'होप एक्सप्रेस' शुरू की जाएगी।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने गढ़िंगलाज के हट्टरकी अस्पताल में ऑनकोप्राइम कैंसर सेंटर (Oncoprime Cancer Center) का ऑनलाइन उद्घाटन भी किया। इस केंद्र से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को फायदा होगा।

राज्य परिदृश्य