संक्षिप्त सामयिकी

  • बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को 7 फरवरी को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
  • केरल सरकार ने राज्य में दक्षिण भारतीय यूनाइटेड चर्च (South Indian United Church: SIUC) के लोगों को छोड़कर ‘ईसाई नादर समुदाय’ (Christian Nadar community) को राज्य की ओबीसी सूची में शामिल करने का फैसला किया है।
  • कर्नाटक सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को घर पर कई सरकारी सेवाएं प्रदान करने हेतु 12 जिलों में 'ग्राम वन' (Grama One) परियोजना लॉन्च की है।
  • फरवरी 2022 में न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को मद्रास उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
  • जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने 10 फरवरी को केंद्र-शासित प्रदेश में भेड़ पालन क्षेत्र को रूपांतरित करने के लिए न्यूजीलैंड की एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी 'न्यूजीलैंड जी2जी' (New Zealand G2G) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • नागालैंड सरकार ने वर्षा की कमी के कारण पूरे राज्य में 'मध्यम प्रकृति का सूखा' (drought of Moderate nature) घोषित किया है।
  • त्रिपुरा सरकार ने 15 फरवरी को भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) के साथ सिपाहीजाला जिले के श्रीमंतपुर में एक अंतरदेशीय जलमार्ग टर्मिनल स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • भोजपुरी गायक और भाजपा सांसद मनोज तिवारी को बिहार में खादी और अन्य हस्तशिल्प के लिएके लिए 'ब्रांड एंबेसडर' नियुक्त किया गया है।

राज्य परिदृश्य