रोपवे परियोजना

21 अक्टूबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के माणा में 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क और केदारनाथ में रोपवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

उद्देश्यः बुनियादी सुविधाओं का विकास एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • यह लगभग 9.7 किलोमीटर लंबा होगा और गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा, जिससे दोनों स्थानों के बीच यात्र का समय वर्तमान में 6-7 घंटे से घटकर केवल 30 मिनट रह जाएगा।
  • हेमकुंड रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा। यह लगभग 12.4 km लंबा होगा और यात्र के समय को एक दिन से कम करके केवल 45 मिनट तक ही सीमित कर देगा। यह रोपवे घांघरिया को भी जोड़ेगा, जो फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार है।
  • रोपवे यात्र को सुरक्षित, संरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए परिवहन का एक पर्यावरण के अनुकूल साधन होगा। इन महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाओं का विकास होने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।